
फोटो: Mumbai Mirror
सचिन जोशी के लिए मुश्किल, ईडी ने 410 करोड़ रुपये की सम्पत्ति की जब्त
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक्टर सचिन जोशी की 410 करोड़ की सम्पत्ति को ईडी ने जब्त किया। इसमें 330 करोड़ रुपये के फ्लैट्स और पुणे में 80 करोड़ रुपये की जमीन भी है। ये सारी प्रापर्टी ओंकार ग्रुप और सचिन जोशी की है। इडी इस मामले में एक वर्ष से जांच कर रही है। इस मामले पर वर्ष 2020 में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। ईडी ने कोर्ट में मार्च 2021 में चार्जशीट दायर की थी।