
फोटो: NDTV
सड़क किनारे खाई में पलटी टाइगर वुड्स की कार, हालत स्थिर
दुनिया के मशहूर गोल्फर टाइगर वुड्स अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक कार एक्सीडेंट के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में वुड्स के दोनों पांव में गंभीर चोटें आई हैं। हादसा इतना जबरदस्त था कि वुड्स की कार सड़क के पार कई बार पलटी। इस हादसे के बाद उस स्थान पर सबसे पहले पहुंचे अधिकारी ने कहा "मैं कहूंगा कि यह सौभाग्य रहा कि टाइगर वुड्स इस हादसे से ज़िन्दा बच निकले।" लॉस एंजिलिस फायर काउंटी के चीफ ने टाइगर वुड्स की स्थिति को फिलहाल स्थिर बताया है।