
फोटोः Road & Track
सड़क पर चलने वाली दुनिया की पहली फ्लाइंग कार, "टेराफुगिआ ट्रांजीशन" को मिली मंज़ूरी
अमेरिका के फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (AFF) ने हाइब्रिड ग्राउंड एयर व्हीकल को मंज़ूरी दे दी है, जिसका मतलब यह है कि कार सड़क और आसमान दोनों जगह चलने के लिए पूर्ण तरह से तैयार है। टेराफुगिआ ट्रांजीशन नाम की यह कार 10,000 फ़ीट की ऊंचाई पर 161 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से उड़ सकती है तथा 644 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। इस हाइब्रिड व्हीकल को 2022 में लांच करने पर ही इसकी कीमत का एलान किया जायेगा।