
फ़ोटो: Buisness Standard
सेबी ने डार्क फाइबर मामले में NSE सहित 18 संस्थाओं पर लगाया 44 करोड़ का जुर्माना
सेबी ने डार्क फाइबर मामले में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज, उसके व्यवसाय विकास अधिकारी रवि वाराणसी, पूर्व एमडी और सीईओ चित्रा रामकृष्ण, उनके सलाहकार सुब्रमण्यम आनंद और कुछ शेयर ब्रोकरों सहित 18 संस्थाओं पर कुल 44 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया। सेबी की ओर से यह कार्रवाई चर्चित डार्क फाइबर केस में की गई है। सेबी ने जांच के बाद पेनाल्टी लगाने की कार्रवाई की है।