
फ़ोटो: Moneycontrol
शेयर बाजार हफ्ते के निचले स्तर पर हुआ बंद, सेंसेक्स 1045 तो वहीं निफ्टी 331 अंक पर हुआ बंद
अमेरिका के फेडरल रिजर्व बैंक की तरफ से ब्याज दर में रिकॉर्ड बढ़ोतरी और मंदी की आशंका के बीच शेयर बाजार में जून 16 को हाहाकार मच गया। जिसकी वजह से सेंसेक्स- निफ्टी 52 हफ्ते के निचले स्तर पर बंद हुआ है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1045.60 अंक यानी 1.99 फीसदी की गिरावट के साथ 51,495.79 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 331.55 अंक यानी 2.11 फीसदी टूटकर 15360.60 के स्तर पर बंद हुआ।