
फ़ोटो: Getty images
सिब्बल ने दी कांग्रेस को आत्ममंथन करने की सलाह,कहा- जनता नहीं मान रही विकल्प
कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर दुखी नज़र आ रहे है। सिब्बल ने कांग्रेस के आलाकमान में फेरबदल करने व पार्टी को आत्ममंथन करने का मशवरा भी दिया है। सिब्बल ने कहा-" देश के लोग, न केवल बिहार में, बल्कि जहां भी उपचुनाव हुए, जाहिर तौर पर कांग्रेस को एक प्रभावी विकल्प नहीं मानते। यह एक निष्कर्ष है, बिहार में विकल्प आरजेडी ही था और हम गुजरात में सभी उपचुनाव हार गए। मुझे उम्मीद है कि पार्टी आत्ममंथन करेगी "