
फोटो: THE HINDU
सीबीआई निदेशक के चयन पर पीएम की अध्यक्षता समिति की होगी बैठक
सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (सीबीआई) के अगले निदेशक का चयन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली समिति के सदस्य मई 24 को बैठक करेंगे। इस समिति में प्रधानमंत्री के साथ विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी और चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एन वी रमना भी मौजूद रहेंगे। सीबीआई प्रमुख के इस पद के लिए देश के वरिष्ठतम आईपीएस अधिकारियों पर विचार होगा। सीबीआई निदेशक के चयन में 1984 से लेकर 1987 तक के ऑफिसर शामिल हैं।