
फ़ोटो: Motoroctane
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बाद बुलेटफ्रूफ गाड़ियों करवाने को परेशान VIP
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से कलाकार दहशत में हैं। पंजाबी व भोजपुरी कलाकारों के अलावा विभिन्न राज्यों के नेताओं व उद्योगपति अपने वाहनों को बुलेटप्रूफ करवाने लगे हैं। इसके लिए वह जालंधर की लग्गर इंडस्ट्री से संपर्क साध रहे हैं। लग्गर इंडस्ट्रीज के संचित सोबती ने सुरक्षा व कानूनी कारणों के चलते यह जानकारी देने से इन्कार किया लेकिन उन्होंने इतना जरूर बताया कि काफी लोग संपर्क कर रहे हैं। फिलहाल, वह अभी किसी के आर्डर नहीं ले रहे हैं।