
फोटो: India TV News
सिद्धू मूसेवाला की हत्या का छठा शूटर बना रहा था देश से भागने की योजना: पंजाब डीजीपी
पंजाब पुलिस प्रमुख गौरव यादव ने आज जानकारी देते हुए बताया कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में छठा शूटर देश से भागने की योजना बना रहा था। छठे शूटर दीपक मुंडी और उसके दो साथियों को शनिवार को दिल्ली पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों के साथ संयुक्त अभियान में पश्चिम बंगाल-नेपाल सीमा से गिरफ्तार किया गया। दो सहयोगियों - कपिल पंडित और राजिंदर - पर निशानेबाजों को लॉजिस्टिक सपोर्ट और हथियार मुहैया कराने का आरोप लगाया गया है।