
फोटो: Siasat
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बढ़ाया दिव्यांग खिलाड़ियों का हौसला
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी दौरे के दौरान टी20 राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह में अपना संबोधन दिया। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि उनकी दिव्यांगता को उनके लक्ष्य में बाधक नहीं बनना चाहिए। उन्होंने टोक्यो पैरालंपिक खेलों में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों का जिक्र करते हुए कहा कि भारत का नाम रौशन करने और मेडल लाने वाले खिलाड़ियों को राज्य सरकार सम्मानित करेगी।