
फोटो: India TV News
सीने में जकड़न की शिकायत के बाद दिल्ली-एम्स में भर्ती हुए केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी
केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी को सीने में जकड़न की शिकायत के बाद दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया। सूत्रों के मुताबिक, उन्हें रात करीब 10:50 मिनट पर अस्पताल लाया गया। केंद्रीय मंत्री को कार्डियो न्यूरो सेंटर के कार्डियक केयर यूनिट में भर्ती कराया गया है। बता दें कि, रेड्डी ने अप्रैल 30 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शो 'मन की बात' के 100वें एपिसोड के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था।