
फोटो: Outlook India
सिंगापुर ने दिया केजरीवाल के 'कोरोना स्ट्रेन' वाले दावे का जवाब
दिल्ली के सीएम केजरीवाल के ट्वीट में किए दावे का सिंगापुर की तरफ से खंडन किया गया है। केजरीवाल ने ट्वीट करके कोरोना के सिंगापुर स्ट्रेन को लेकर सरकार को चेताया था और एक्शन की मांग की थी। केजरीवाल ने कहा था कि, 'सिंगापुर में कोरोना का B.1.617.2 वैरियंट पाया गया है', जिसके बाद अब सिंगापुर की तरफ से इस बात पर सफाई आई है, उन्होंने ट्वीट करके इस बात का खंडन किया है।