
फोटो: Bloomberg
सीरिया के अरब गैस पाइपलाइन धमाके से पुरे देश में हुआ अंधेरा, आतंकी हमले की आशंका
सीरिया से गुज़रने वाली अरब गैस पाइपलाइन में धमाका हुआ जिसकी वजह से पुरे देश में ब्लैकआउट हो गाया। हालाँकि बाद में कुछ पावर स्टेशनो को फिर से कनेक्ट कर बिजली की आपूर्ति शुरू कर दी गई। सीरिया के ऑयल मिनिस्टर अली घानम का कहना है की धमाके के पीछे का कारण आतंकी गतिविधि भी हो सकती है। पुरे मामले की जाँच की जा रही है।