
फ़ोटो: Getty Images
सिसौली में बुलाई गई किसानों की महापंचायत, आंदोलन की बनेगी रणनीति
लम्बे समय से चल रहे किसान आंदोलन की आगामी रणनीति बनाने के लिए सिसौली में महापंचायत बुलाई गई है। यह महापंचायत फरवरी 17 के दिन आयोजित की जाएगी और इसमें खाप चौधरी के अलावा किसान यूनियन के पदाधिकारी भी हिस्सा लेंगे। वहीं, इस महापंचायत की अध्यक्षता भारतीय किसान यूनियन प्रमुख नरेश टिकैत करेंगे। यूनियन के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक ने महापंचायत के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पंचायत में खाप चौधरी को विशेष रूप से बुलाया गया है, ताकि आंदोलन को लेकर आगामी रणनीति तय की जा सके।