
फोटो: The Times of India
सीवेज वॉटर के कारण काला पड़ा वाराणसी की गंगा का पानी
गंगा को साफ करने के लिए केंद्र सरकार नमामी गंगे अभियान चला रही है। वहीं दूसरी ओर इन दिनों गंगा में रोज 5-7 करोड़ लीटर सीवेज का पानी गिरने से ये काली हो गई है। दरअसल पास ही बने पंपिंग स्टेशन का पानी रोका गया है, जिससे सीवर का पानी गंगा में गिर रहा है। इससे पहले तक गंगा में ये पानी रमना एसटीपी पर जाकर साफ होता था। उसके बाद इसे गंगा में डाला जाता था।