
फ़ोटो: Getty images
सियासी संकट के बाद पुडुचेरी में लगा राष्ट्रपति शासन, फ्लोर टेस्ट में नाकाम रही थी कांग्रेस
सत्ता की उठापटक के बाद आखिरकार पुडुचेरी में राष्ट्रपति शासन का एलान कर दिया गया है। फरवरी 25 के दिन केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अधिसूचना जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हस्ताक्षर वाली अधिसूचना में लिखा गया- "मैं इस बात से संतुष्ट हूं कि पुड्डुचेरी में इस तरह की स्थिति उत्पन्न हो गई है कि वहां केन्द्र सरकार संघ शासित अधिनियम, 1963 (1963 का 20वां प्रावधान) के तहत प्रशासन को संचालित नहीं किया जा सकता है।"