
फ़ोटो: Opindia
सलमान खान के बाद अब एक्ट्रेस स्वरा भास्कर को एक गुमनाम लेटर के माध्यम से जान से मारने की धमकी
सलमान खान और उनके पिता सलीम खान के बाद अब बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर को भी एक गुमनाम लेटर के माध्यम से जान से मारने की धमकी मिली है। कहा जा रहा है कि वीर सावरकर का अपमान करने की वजह से स्वरा को यह लेटर भेजा गया है और इस लेटर में उन्हें गालियां दी गई है। खत में लिखा है कि अपनी भाषा को मर्यादा में रखो। वीर सावरकर का अपनाम नहीं सहेंगे। इस देश का नौजवान। आराम से अपनी फिल्म बनाओ वरना जनाजे उठेंगे।