
फोटो: Free Press Journal
शमशान घाट के करीब गंगा में 40 लाश मिलने से मचा हंगामा
बिहार में बक्सर ज़िले के चौसा श्मशान घाट पर गंगा में 40 लाशें तैरती हुई मिलने से इलाके में खलबली मच गई, जिसकी पुष्टि स्थानीय प्रशासन ने की है। स्थानीय पत्रकारों के अनुसार शमशान घाट पर 40 से अधिक लाशें मिली हैं। वहाँ के प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया, " 30 से 40 की संख्या में लाशें गंगा में मिली हैं, संभावना है कि ये लाशें उत्तर प्रदेश से बहकर पहुंची हैं "।