
फोटो: Navbharat Times
शमशेरा के डायरेक्टर ने संजय दत्त को बताया सुपरमैन
बॉलिवुड फिल्म शमशेरा के डायरेक्टर ने जुलाई 22 को रिलीज होने वाली फिल्म के स्टार संजय दत्त के बारे में बताया कि शमशेरा कू शूटिंग के दौरान संजय दत्त कैंसर से जूझ रहे थे। उस दौरान उन्होंने ऐसा काम किया कि जैसे कुछ हुआ ही ना हो। करण ने संजय को सुपरमैन बताते हुए कहा कि उन्होंने अपनी बीमारी की जानकारी दिए बिना ही शूटिंग पूरी की। संजय दत्त को अगस्त 2020 में लंग कैंसर के बारे में पता चला था।