
फोटो: Indian Express
संसद के मॉनसून सत्र के दौरान लोकसभा में हंगामे पर स्पीकर ओम बिरला ने चार सदस्यों को किया निलंबित
संसद के मॉनसून सत्र के दौरान लोकसभा में हंगामे पर स्पीकर ओम बिरला ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने हंगामा कर रहे कांग्रेस के चार सदस्यों को निलंबित कर दिया है। यह चारों कांग्रेसी सांसद पूरे सत्र के लिए निलंबित किए गए हैं। ज्योतिमणी, माणिक टैगोर, टीएन प्रथापन और राम्या हरिदास को सस्पेंड किया गया है। बता दें, विपक्षी सांसदों के लगातार हंगामे के बीच दोपहर 2.30 बजे लोकसभा की कार्यवाही स्थगित करते हुए स्पीकर ने कड़े कदम उठाने के संकेत दिए थे।