
फोटो: The Week
संस्कृत को बनाया जाए देश की आधिकारिक भाषा: सुब्रमण्यम स्वामी
भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने दिसंबर आठ को कर्नाटक के उडुपी स्थित श्री कृष्ण मठ में एक लेक्चर के दौरान संस्कृत को देश की आधिकारिक भाषा बनाए जाने की मांग की। वो पहले भी कई बार इसकी मांग कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि हिन्दी, उर्दू, मराठी सहित कई भाषाएं संस्कृत से ही उत्पन्न हुई हैं। उन्होंने कहा कि संस्कृत की प्रमाणिकता को नासा ने भी माना है।