
फोटोः News18
सोलर सिस्टम के साइकी एस्टेरॉयड पर मौजूद है अनमोल धातुएं
अमेरिकन स्पेस एजेंसी नासा (NASA) द्वारा एक स्पेसक्राफ्ट तैयार किया जा रहा है जिसको एस्टेरॉयड (Asteroid) 16 Psyche पर भेजा जाएगा। माना जाता है कि सोलर सिस्टम के साइकी एस्टेरॉयड पर अनमोल धातुएं मौजूद हैं। नासा के स्पेसक्राफ्ट के आखिरी चरण की टेस्टिंग चल रही है। इस स्पेसक्राफ्ट को अगस्त 2022 में SpaceX के Falcon Heavy रॉकेट की मदद से फ्लोरिडा के केप कनेवरल से लॉन्च किया जाएगा। इसका नाम 'Psyche Mission' दिया गया है।