
फ़ोटो: Fortune India
सोने चांदी के रेट में जबरदस्त उतार चढ़ाव, 968 रुपया महंगा हुआ सोना
सोने के रेट में आज जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है। सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में 968 रुपये की तेजी देखने को मिली है। सोने का दाम 51849 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर पहुंच गया है। इस रेट में GST शामिल नहीं किया गया है। वहीं, चांदी आज सस्ती हुई है। चांदी के रेट में 403 रुपये की गिरावट आई है। एक किलो चांदी की कीमत 58400 रुपये हो गई है।