
फ़ोटो: Getty Images
सोने से पहले पियें एक ग्लास दूध, होंगी कई बीमारियां दूर
रात को सोने से पहले एक ग्लास दूध पीना आपको केवल सेहतमंद ही नहीं रखता बल्कि कई बीमारियों से भी दूर रखता है। जिन मरीजों को कब्ज की बीमारी है उनके लिए दूध रामबाण सिद्ध हो सकता है क्योंकि दूध पाचनतंत्र को मजबूत बनाता है जिससे कब्ज में आराम मिलता है। दूध में रोग प्रतिरोधक क्षमता होने से यह आपको सर्दी खासी जैसे वायरल बुख़ार नही होने देता। पुरुषों में फर्टीलिटी बढ़ाने के लिए दूध के सेवन करने की सलाह दी जाती है।