
फोटो: Navbharat Times
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव और बेटी हुए कोरोना संक्रमित
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव और बेटी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद दोनों ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। दोनों की जीनोम सीक्वेंसिंग भी कराई जा रही है। डिंपल यादव ने खुद ट्वीट करके अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है। उन्होंने अपने संपर्क में आने वाले लोगों से भी कोरोना जांच कराने की अपील की है।