
फ़ोटो: Zeenews.in
सपा नेता अबु आजमी का बयान - मोहन भागवत चाहे तो खत्म हो जाएगा ज्ञानवापी मस्जिद विवाद
समाजवादी पार्टी नेता अबू आजमी ने ज्ञानवापी मस्जिद मामले में आरएसएस चीफ को लेकर बड़ा बयान दिया है। आजमी ने कहा -"ज्ञानवापी के अलावा जितनी भी मस्जिदों को लेकर चाहे वो मथुरा की शाही मस्जिद हो या भोजशाला विवाद या कोई और मस्जिद। यह सब खत्म हो जाएगा अगर मोहन भागवत चाहे और लोगों से बैठकर बात करे ना सिर्फ बयान दे।'' बता दें ही हाल में आरएसएस चीफ ने बयान था ज्ञानवापी विवाद बातचीत से हल हो सकता है।