
फ़ोटो: NYTimes
स्पेन में होगी नाटो की बैठक, रूस चीन से अगले 10 वर्षों में निपटने पर होगी चर्चा
रूस फिनलैंड और स्वीडन के नाटो में शामिल होने के फैसले से बुरी तरह से भड़का हुआ है। नाटो के महासचिव जेन्स स्टोल्टेनबर्ग ने कहा है कि स्पेन में अगले महीने शिखर बैठक होने जा रही है। इस बैठक में फिनलैंड और स्वीडन भी शामिल होंगे जो नाटो में शामिल होने जा रहे हैं। नाटो की इस बैठक में रूस के अलावा चीन की बढ़ती महत्वाकांक्षा से अगले एक दशक में कैसे निपटा जाए, इसकी भी योजना बनेगी।