
फोटो: Hindustan Times
श्रीलंका में 420 रुपये लीटर का हुआ पेट्रोल और डीजल
श्रीलंका में आर्थिक हालात खराब है जिस कारण पेट्रोल डीजल की कीमत में 24.3% और 38.4% का इजाफा हुआ है। श्रीलंका में मई 24 को 82 रुपये और डीजल के दामों में 111 रुपये की कीमत बढ़ोतरी हो गई है। इसी के साथ पेट्रोल 420 और डीजल 400 श्रीलंकन रुपये हो गई है। बता दें कि भारत के एक रुपये की कीमत श्रीलंका के 4.64 रुपये के बराबर हो चुका है।