
फोटोः New Indian Express
श्रीनगर में 31 सालों से बंद मंदिर के कपाट फिर से खुले, आतंकी घटनाओं के कारण हुआ था बंद
आतंकवाद की वजह से श्रीनगर में 31 साल पहले बंद मंदिर अब फिर से खोले गये है। हब्बा कदल इलाके में शीतलनाथ मंदिर में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर भक्तो द्वारा विशेष पूजा की गयी। मंदिर में मौजूद संतोष राज़दान ने बताया कि मंदिर को फिर से खोलने में स्थानीय लोगों ने बहुत सहयोग किया, और खासकर मुस्लिम समुदाय की तरफ से भी बहुत मदद मिली। धारा-370 हटने के बाद से ही घाटी में आतंकी हिंसा और पत्थरबाज़ी की घटनाओं में बहुत कमी आ गयी है।