Sheetalnath Mandir-Srinagar

फोटोः New Indian Express

श्रीनगर में 31 सालों से बंद मंदिर के कपाट फिर से खुले, आतंकी घटनाओं के कारण हुआ था बंद

आतंकवाद की वजह से श्रीनगर में 31 साल पहले बंद मंदिर अब फिर से खोले गये है। हब्बा कदल इलाके में शीतलनाथ मंदिर में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर भक्तो द्वारा विशेष पूजा की गयी। मंदिर में मौजूद संतोष राज़दान ने बताया कि मंदिर को फिर से खोलने में स्थानीय लोगों ने बहुत सहयोग किया, और खासकर मुस्लिम समुदाय की तरफ से भी बहुत मदद मिली। धारा-370 हटने के बाद से ही घाटी में आतंकी हिंसा और पत्थरबाज़ी की घटनाओं में बहुत कमी आ गयी है।  

बुध, 17 फ़रवरी 2021 - 04:18 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

You May Like

angry

गुस्सा कम करने के लिए इन चीजों से करें परहेज

कुछ खाद्य पदार्थ ऐसे होते हैं जिन्हें खाने से व्यक्ति को गुस्सा आता है। फूलगोभी खाने से शरीर में अतिरिक्त हवा बनती है, जो गैस और सूजन का कारण बनती है। ये गुस्सा बढ़ाता है। ड्राई फ्रूट्स खाने से भी गुस्सा बढ़ सकता है। टमाटर के सेवन से शरीर में… और पढ़ें

TAGS: angry, Diet, Lifestyle

Straight Hairs

बालों को परमानेंट स्ट्रेट करने के लिए नारियल तेल साथ मिलाकर लगाएं ये चीजें

केले और पपीते का पैक बालों को पोषण देने के साथ स्ट्रेट भी बनाता है। इसके लिए केले और पपीते को पीस लें। अब इसमें दो चम्मच शहद मिलाकर बालों पर लगाएं, एक घंटे बाद बालों को धो लें। हफ्ते में दो बार इस पैक को लगाएं। कोकोनट ऑयल और कैस्टर ऑयल को मिलाकर… और पढ़ें

TAGS: straight hairs, coconut oil, Banana, caster oil

Warm Water

गर्म पानी से नहाने से मसल्स को मिलता है आराम, होते हैं अनेकों फायदे

आपको बता दें कि डेली गर्म पानी से नहाने से आपको रात में अच्छी नींद आएगी। यह शरीर के मसल्स को आराम देकर शरीर के तापमान को आगे बढ़ा देता है। यह शारीरिक के साथ-साथ आपको मानसिक रूप से भी आराम दिलाने में मदद करता है। यह ब्लड शुगर लेवल को भी ठीक रखने… और पढ़ें

TAGS: Warm Water, Muscles, Blood Suger Level

Bath

ठंडे पानी से नहाना शारीरिक और मेंटल हेल्थ के लिए बेहद फायदेमंद

ठंडे पानी का इस्तेमाल करना शारीरिक और मेंटल हेल्थ के लिए बेहद फायदेमंद है। रिसर्च के अनुसार, ठंडे पानी से चेहरा धोने से सर्दी और जुकाम जैसी समस्याओं से भी छुटकारा पाया जा सकता है। ठंडे पानी से नहाने वालों की त्वचा पर होने वाली खुजली बंद हो जाती… और पढ़ें

TAGS: Bath, Cold Water, Mentel health, Physical health

Slim People

दुबले होने के पीछे की वजह आई सामने, रिसर्च में हुआ खुलासा

हाल ही में एबरडीन विश्वविद्यालय द्वारा की गई एक स्टडी में सामने आया कि दुबले और पतले लोग आम लोगों की तुलना में कम खाना खाते है, जिस कारण से उनका वजन कम होता है। 150 लोगों पर की गई रिसर्च में ये निष्कर्ष निकला है। रिसर्च में पचा चला कि दुबले लोग… और पढ़ें

TAGS: Diet, Study, Lifestyle, slim people, science secret

SKIN

चेहरे पर बेसन और शहद लगाने के होंगे ढेरों फायदे

चेहरे पर बेसन और शहद लगाने से कई लाभ होते है। इसे लगाने से त्वचा सॉफ्ट और स्मूद होती है। ये चेहरे पर मौजूद दाग धब्बों को हटाने में मददगार होता है। इसको चेहरे पर लगाने से टैनिंग और पिगमेंटेशन की समस्या से निजात मिलती है। ये स्किन को रंगत में सुधार… और पढ़ें

TAGS: SKIN, skin problems, skin issues, Honey