
फ़ोटो: The print
श्रीराम जन्मभूमि ज़मीन घोटाले को ट्रस्ट के महासचिव ने बताया राजनीतिक साजिश
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा हुये ज़मीनी घोटाला मामले में ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने इन आरोपों को राजनीतिक साज़िश बताया है। सुल्तान अंसारी और रवि मोहन तिवारी ने 10 साल पहले बाग बिजेसर की जमीन पाठक परिवार से खरीदी थी। तब के हिसाब से इसका रेट 2 करोड़ रूपये तय कर लिया था। जब मंदिर को ये जमीन चाहिए थी, तो पाठक परिवार ने इसे आज के रेट के हिसाब से बेची। इसमें कोई घोटाला नही है।