
फोटो: UxDT
सरकार चाहती है मरीज बताएं, अनहोनी की सूरत में किसे सौंपे जाए बच्चे: रिपोर्ट
रिपोर्ट के अनुसार केंद्रीय महिला एवं बाल कल्याण मंत्रालय (डब्ल्यूसीडी) ने स्वास्थ्य मंत्रालय से आग्रह किया है कि भर्ती हो रहे मरीज़ों से एक घोषणापत्र लें कि किसी अनहोनी की सूरत में बच्चों की कस्टडी किसे दी जानी चाहिए। वेबसाइट दी प्रिंट के हाथ लगे एक पत्र में इन बातों का जिक्र किया गया है। यह पत्र डब्ल्यूसीडी सचिव राम मोहन मिश्रा ने स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण को लिखा था।