
फोटो: NEWS18
सरकार द्वारा बातचीत ना करने पर किसान संगठन लेगा अहम फैसला
किसान नेता राकेश टिकैत कृषि आंदोलन के 6 महीने पूरे होने पर बड़ा फैसले लेने वाले हैं। कृषि कानून के विरोध में लगभग 5 महीने से किसान आंदोलन कर रहे हैं। राकेश टिकैत ने बताया," हम 6 महीने के इंतजाम के साथ दिल्ली आए थे, सरकार के बात न करने पर, मई 26 तक किसान संगठन एक बड़ा निर्णय लेगा और मोर्चे को आगे बढ़ाया जाएगा। किसानों को लेकर बहुत गलत प्रचार चल रहा है "।