
फोटो: Oneindia hindi
सरकार द्वारा जीएसटी बढ़ाने का असर, सुधा कंपनी जुलाई 22 से बढ़ाएगी दाम
जीएसटी के 5% बढ़ने से बिहार में सुधा कंपनी ने अपने उत्पादों के दाम में बढ़ोतरी कर दी है। सुधा कंपनी की दूध, लस्सी, मट्ठा और दही की कीमत बढ़ गई है। बढ़ी कीमत का मुख्य कारण केंद्र सरकार द्वारा लगाया गया जीएसटी है। दाम बढ़ने के बाद 10 रुपए की लस्सी 12 रुपए की हो गई है। वहीं 25 रुपए में मिलने वाला प्लेन दही अब 30 रुपए में मिलेगा।