
फ़ोटो: Ndtv.com
सरकार ही कानून भूल जाए, तो देशभक्ति के लिए क्या सम्मान बचा है: सलमान खुर्शीद
कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता सलमान खुर्शीद ने खरगोन में शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई बुलडोजर कार्यवाही को गलत बताया है। उन्होंने कहा-" मुसलमान हमेशा देश के लिए जान देंगे। लेकिन जब उनके बच्चों पर बगैर वजह की नफरत के हमला किया जाता है, तो वे दुखी हो जाते हैं। जब सरकार कानून को दरकिनार कर घरों और जिंदगियों को तबाह करना चुनती है, तो देशभक्ति के लिए क्या सम्मान बचा।"