
फोटो: The Wire
श्रमिक संगठनों ने किया मई 26 को "काला दिवस" मनाने का आवाहन
श्रमिक संघों के एक संयुक्त मंच द्वारा मई 26 को ‘भारतीय लोकतंत्र के लिए काला दिवस’ मनाने का आवाहन किया गया है। इस दिन 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियन मिलकर अपनी मांगों के समर्थन में काली पट्टी पहनने के साथ कला झंडा भी फहराएंगे। इसके साथ ही वे अपनी मांगों में मुफ्त टीकाकरण, गरीबों को मुफ्त राशन और 7,500 रुपये प्रतिमाह की नकद सब्सिडी, तीन नये कृषि कानूनों को रद्द करने, एमएसपी जैसे कई मांगों को शामिल किया है।