
फोटो: The Economic Times
सर्फ एक्सेल से लेकर लक्स तक के बढ़े दाम
हिंदुस्तान यूनिलिवर लिमिटेड ने फरवरी महीने में अपने रोजमर्रा के सामानों की कीमत में इजाफा कर दिया है। कंपनी ने तीन से 10% तक दाम बढ़ा दिए है। अब जनता को सर्फ एक्सेल ईजी वॉश, सर्फ एक्सेल क्विक वॉश, विम बार एंड लिक्विड, लक्स एंड रेक्सोना साबुन और पॉन्ड्स टेल्कम पाउडर जैसे सामान बढ़ी हुई कीमतों के साथ खरीदने पड़ेंगे। कंपनी ने पूर्व में भी सामानों के दाम बढ़ने के लिए संकेत दिया था।