
फोटो: The Bharatnama
शशि थरूर के द्वारा खिलाड़ी संजू सेमसन की धोनी से तुलना करने पर नाराज हुए गौतम गंभीर
राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच सितम्बर 27 को हुए मैच में खिलाड़ी संजू सैमसन ने 85 रन बनाये। इसके बाद कांग्रेस के नेता शशि थरूर ने संजू की तुलना धोनी से करते हुए ट्वीट किया कि, 'जब संजू 14 साल के थे तो मैंने उनसे कहा था कि एक दिन वह अगले एमएस धोनी होंगे।' बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने इसका जवाब देते हुए ट्वीट किया कि, ' संजू सैमसन को किसी और होने की कोई जरूरत नहीं है। वो इंडियन क्रिकेट के 'द' संजू सैमसन होंगे।'