
फोटो: Times of India
शशि थरूर ने केटी राव के साथ ट्विटर पर हुए संवाद में लिखा ‘floccinaucinihilipilification’
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर द्वारा ट्विटर पर इस्तेमाल किये गए ‘floccinaucinihilipilification’ शब्द के उच्चारण एवं अर्थ को लेकर चर्चा हो रही है। यह शब्द उन्होंने तेलंगाना राष्ट्र समिति के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव के साथ एक संवाद के दौरान इस्तेमाल किया। इस शब्द को लेकर कई ट्विटर यूजर्स के बीच उच्चारण और अर्थ के लिए बहस छिड़ गई है। ऑक्सफोर्ड शब्दकोश में इसका अर्थ ‘व्यर्थ की चीजों के बारे में विचार करने की आदत’ लिखा है।