
फ़ोटो: Reuters
सऊदी अरब में फिर पैर पसारने लगा कोरोना, कई देशों की यात्रा पर लगाया बैन
सऊदी अरब में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे है ऐसे में नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सऊदी सरकार ने भारत समेत 15 देशों की यात्रा पर रोक लगा दी है। बैन किए गए देशों में भारत,लेबनान,सीरिया,तुर्की,ईरान,अफगानिस्तान,यमन,सोमालिया,इथियोपिया,कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य,लीबिया,इंडोनेशिया,वियतनाम,आर्मेनिया,बेलारूस और वेनेजुएला शामिल हैं। बता दें कि भारत की ओर से सऊदी यात्रा पर कोई बैन नहीं लगाया गया है और ना ही ऐसी कोई जानकारी सामने आई है।