
फोटो: The Hans India
शुरू हुई अमेजन की फ्रीडम फेस्टिवल सेल, मिलेगा बंपर डिस्काउंट
अमेजन ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल अगस्त 5 से शुरु हो गयी है। ये सेल अगस्त 9 तक लाइव रहेगी। इस सेल में मोबाइल फोन, लैपटॉप समेत ढे़रों इलेक्ट्ऱॉनिक डिवाइस पर छूट मिलेगी। इस सेल में कई ऑफर्स (जैसे नो कॉस्ट ईएमआई, एक्सचेंज ऑफर, कूपन्स, स्क्रीन रिप्लेसमेंट) भी है। वहीं जो ग्राहक खरीददारी करने पर एसबीआई बैंक के कार्ड से भुगतान करेंगे, उन्हें अतिरिक्त 10% की छूट मिलेगी। हालांकि ये 10% की छूट अधिकम 1750/- ही हो सकती है।