
Photo: Onmanoroma
सुशांत सिंह राजपूत केस: ED ने जब्त किया रिया चक्रवर्ती का फोन
सुशांत की मौत की जांच में प्रवर्तन निदेशालय ने 4 मोबाइल हैंडसेट जब्त किए हैं। ये फोन अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक चक्रवर्ती और इंद्रजीत चक्रवर्ती के हैं। इसके अलावा दो आईपैड और एक लैपटॉप भी जब्त किए गए हैं। "एयू" नाम से रिया के कॉल डेटा रिकॉर्ड में एक रहस्यमय नाम सामने आया है। रिया की टीम ने बताया कि यह उनकी दोस्त, अन्नया उधास का नाम है।