
फोटोः Navbharat Times
सूरज के खत्म होने पर धरती से समाप्त हो जाएगा जीवन और गुरुत्वाकर्षण
वैज्ञानिकों द्वारा सौरमंडल और सूरज के बारे में स्टडी करने के बाद यह पता लगा है कि सूरज लगभग 460 करोड़ वर्ष का है। किन्तु अगले करोड़ों वर्षों में किसी प्रक्रिया द्वारा सूरज एक व्हाइट ड्वार्फ ग्रह बन जाएगा। तस्मानिया यूनिवर्सिटी के जोशुआ ब्लैकमैन के अनुसार सूरज के केंद्र का खात्मा हो जाएगा या वह छोटा हो जाएगा। जिससे वह गर्मी उत्पन्न नहीं कर सकेगा। इस प्रक्रिया के शुरू होते ही धरती पर जीवन और गुरुत्वाकर्षण समाप्त होने लगेगा।