
फोटो: Prototypr
Spotify यूरोप समेत कई देशों में हुआ डाउन
म्यूज़िक स्ट्रीमिंग एप Spotify कई देशों में डाउन हो गया है, कुछ समय से spotify यूज़र्स इस एप पर गाने नहीं सुन पा रहे हैं। कंपनी ने इस बात पर ट्वीट करके लिखा है की, ''हमने अपने प्लेटफॉर्म में कई बदलाव किए हैं। जल्द ही एप दोबारा काम करने लगेगा।'' इससे पहले भी spotify एप अगस्त महीने में ठप हो गई थी। हाल ही में, जुलाई महीने में spotify एप ने प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान को लांच किया था।