
फोटोः Times of India
SSC परीक्षा कैलेंडर 2020-21 जारी, जाने परीक्षाओं की तारीख
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के लिए साल 2020-21 कैलेंडर अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। इस कैलेंडर में विभिन्न परीक्षाओं जैसे एसएससी सीएचएसएल (SSC-CHSL), एसएससी सीजीएल (SSC-CGL), एसएससी जेई (SSC-JE), स्टेनोग्राफर (Stenographer), अथवा मल्टी टास्किंग स्टाफ (SSC-MTS) की दिनांक दी गई है। आकांशी उम्मीदवार कैलेंडर डाउनलोड करने हेतु SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जा सकते है। यह परीक्षाएं अक्टूबर 01- 2020 से शुरू होकर अगस्त 31-2021 तक चलेगी।