
फोटो: Zee News
टाइम की 100 इमर्जिंग लीडर्स में मिली 6 भारतीओं को जगह
टाइम मैगजीन ने दुनिया के टॉप 100 इमर्जिंग लीडर्स की लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें "2021 टाइम 100 नेक्स्ट" में इस बार दुनिया की 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में भारतीय सामाजिक कार्यकर्ता और भारतीय मूल के पांच व्यक्तियों ने जगह पाई है। जिनमें इंस्टाकार्ट के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अपूर्व मेहता, नॉन प्रोफिट कंपनी के डॉक्टर और कार्यकारी निदेशक पीपीई शिखा गुप्ता और नॉन प्रोफिट अपसॉल के संस्थापक रोहन पावुलुरी और भीम आर्मी के प्रमुख चंद्र शेखर आज़ाद भी इस सूची में शामिल हैं।