
फोटो: Samacharnama
टाईम ट्रेवलर का सनसनीखेज़ दावा, 2026 में तीन दिन के लिए छा जाएगा अंधेरा
सोशल मीडिया साइट टिकटॉक पर यूजर timetraveler2582 ने खुद को टाइम ट्रेवलर बताते हुए दावा किया है कि वो सन 2582 से घूमकर आया है। timetraveler2582 के अनुसार जून 6, 2026 को दुनिया 3 दिन के लिए अंधेरे में लुप्त हो जाएगी और किसी को भी रोशनी की तरफ देखना मना होगा। रोशनी के लिए लोग सिर्फ मोमबत्ती का इस्तेमाल कर पाएंगे। इसके बाद यूजर की फैन फॉलोइंग में इजाफा हुआ है। हालांकि उसने कोई सबूत पेश नहीं किया है।