
फोटो: India Tours
ताज महल में हिंदू देवी देवताओं की नहीं मिली कोई मूर्ति, आरटीआई में हुआ खुलासा
भारतीय पुरातत्व विभाग ने आरटीआई के जवाब में बताया कि ताजमहल के तहखानों में हिंदू देवी देवताओं की मूर्तियां नहीं मिली है। विभाग ने साफ किया कि ताजमहल किसी मंदिर की जमीन पर भी नहीं बना है। ये आईटीआई टीएमसी के राष्ट्रीय प्रवक्ता साकेत एस गोखले ने मई 12 को दायर की थी, जिसमें उन्होंने तहखानों में मूर्तियां होने और मंदिर की जमीन पर ताजमहल बनाए जाने के सवाल किए थे।