
फ़ोटो: TOI
ताजमहल के 20 कमरों की फोटो भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने की जारी
ताजमहल के तहखाने के 20 कमरों को खोलने की याचिका के बाद हुए विवाद को रोकने लिए एएसआई ने तहखाने की तस्वीरें जारी की हैं। जिसमें ताजमहल के उत्तरी छोर के तहखानों में किए गए प्लास्टर और लाइम पनिंग की तस्वीरें हैं।हाईकोर्ट की ओर से डॉ. रजनीश कुमार की याचिका खारिज कर दी गई, इस पर विवाद को देखते हुए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने तहखाने की तस्वीरें जनवरी के न्यूज लेटर में पेज नंबर 20 पर जारी किया है।