
फोटोः Navjivan
तालिबान में भुखमरी जैसे हालात के कारण हुई आठ बच्चों की मौत
अफगानिस्तान में पश्चिमी काबुल के एतेफाक शहर के आठ अनाथ बच्चों की भुखमरी के कारण मृत्यु हो गई। ये बच्चे छोट-मोटे काम करके अपना पेट भरते थे, लेकिन तालिबान के कब्जे के बाद उनके पास कोई काम नहीं था, जिसके कारण उनकी आय नहीं हो पाती थी। मस्जिद से जुड़े मोहम्मद अली बामियानी ने इन बच्चों को दफनाया, साथ ही जानकारी दी कि इन सभी बच्चों को पहले पड़ोसियों द्वारा खाना दिया जाता था जो इनके लिए पर्याप्त नहीं होता था।