
फ़ोटो: ANI
तालिबान ने मानवधिकार आयोग को किया भंग, वित्तीय संकट का दिया हवाला
तालिबान ने अफगानिस्तान में मानवाधिकार आयोग सहित 5 प्रमुख विभागों को वित्तीय संकट की स्थिति में अनावश्यक मानते हुए भंग कर दिया है। तालिबान सरकार के उप प्रवक्ता इन्नामुल्लाह समांगानी ने रॉयटर्स को बताया, ‘चूंकि इन विभागों को आवश्यक नहीं समझा गया और बजट में इनके लिए राशि का आवंटन नहीं हुआ था, इसलिए इन्हें भंग कर दिया गया है।' अफगानिस्तान को इस वित्तीय वर्ष में $501 मिलियन के बजट घाटे का सामना करना पड़ रहा है।